हम अपने चेहरे को लेकर हमसे सतर्क रहते है। और होना भी चाहिए।लेकिन आज कल चेहरे पर हमारे बहुत सी वजह से बहुत प्रॉब्लम होती है।और यह बहुत तरह की प्रॉब्लम हमारे फेस पर होती है। अगर कोई प्रॉब्लम भी नहीं होती हमारे चेहरे में फिर भी हर किसी को अपने चेहरे को बस गोरा करना है । जिसे के लिए हम बहुत तरह तरह की चीजे अपने चेहरे पर इ्तेमाल करते है
यह हम आपको 7 फेशियल टाइप्स स्टेप बाय स्टेप (7 Faical tips at home setp by step)बताने वाले केसे आपके near me Salon में यह आपके चेहरे पर इस का यूज करते है। सब से पहले आपको अपनी स्किन के बारे में पता होना चाहिए कि आप जो अपनी स्किन पर फेशियल करने वाले है वो किस स्किन का है। अगर आप अच्छे ब्रांड का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते है। तो उसमे आपको अलग अलग स्किन के अलग फेशियल होते है।
ऐसा नहीं कि आपकी स्किन oily है और अपने चेहरे पर dry skin का फेशियल करते है। तो इस आपकी स्किन को कोई नुकसान तो नहीं होगा लेकिन अपने जो फेशियल यूज किया है। उसका कोई फायदा नहीं होगा । इसलिए आपको अपनी स्किन के बारे में पता होना चाहिए कि आपकी स्किन किस तरह की है यह कुछ स्किन के टाइप्स दिए गया है । जिसे आपको अपनी स्किन को समझने में आसानी होगी।
त्वचा के प्रकार (Skin types)
1 .सुखी त्वचा ( Dry Skin)
2.ऑयली त्वचा ( Oily Skin
3.रेड त्वचा ( Sensative Skin)
4. पिंपल त्वचा (Acne Skin)
5. कॉम्बिनेशन त्वचा ( Combination Skin)
Hair fall stop tips hindi
जायदा तरह हमारे देश में सब से अधिक यही स्किन मिलती है। बस आपको अपनी स्किन के टाइप्स के फेशियल को ही अपनी स्किन पर इस्तमाल करना है ।
कॉम्बिनेशन त्वचा ( Combination Skin) स्किन का मतलब होता है उसमे थोड़ा सुखपन हो थोड़ा ऑयली और थोड़ा रेड होती हो उसको हम है ।कॉम्बिनेशन त्वचा ( Combination Skin) बोलते है। जिस पर कोई भी फेशियल आप कर सकते है ।
फेशियल केसे करे (how to use Faical kits)
1. क्लींजर (CLEANSER)
सब से पहले आपको अपनी स्किन को क्लींजर (CLEANSER) से अच्छी तरह साफ करे जिसे आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी निकाल जाए। क्लींजर को आपको 2 से 3 मिनट तक ही करे हल्के हाथो से चेहरे पर माथे और नाक वाले एरिया को रगड़े। इसके बाद उसके साफ़ पानी में टिसू भिगो कर साफ़ करे अच्छे से2. सकर्बे (SCURBE)
अब आप सकर्बे अपने चेहरे पर लगाए और इसको बहुत हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़ ध्यान रहे आपको सकर्बे बहुत तेज़ नहीं करना है। अगर आप इसको तेज़ से चेहरे पर रगड़े ग तो ऐसा करने से आपकी स्किन छिल जाती है । क्यो की सकर्बे में बहुत छोटे छोटे दाने होते है। जो आपकी स्किन को छिल सकते है।सकर्बे करने से आपके चेहरे की खराब (Dead Skin) हो चुकी स्किन को निकाल देता है। साथ ही सकर्बे से हमारे चेहरे के पोट्स खुले जाते है और हमारी स्किन के अंदर मौजूद सभी तरह के प्रदूषण (Polution) धूल मिट्टी को निकाल देता है।और स्किन को सफा कर देता है। जिसे हमारी स्किन में होने वाले पिंपल या खुजली को भी खत्म कर देता है।
3. टोनर (Toner)
सकर्बे करने के बाद जो पोट्स खुले जाते हैं उसके लिए फिर टोनर का यूज किया जाता है। टोनर हमारे चेहरे में जा कर हमारे सेल्स को एक्टिव कर देता है।टोनर हमारे सुखी स्किन और ऑयली या मुँहासे-प्रवण त्वचा को सही करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।टोनर को आप अपने चेहरे के नक माथे (T Zone) और गले तक लगाए इसको आप 10 मिनट के लिए लग कर छोड़ दे इसके बाद आप साफ पानी से अच्छे से साफ कर ले टोनर से आपके चेहरे में किसी भी तरह हानिकारक नहीं होता है।
4. मासाज ( Massage)
टोनर करने के बाद अब आपको अपने चेहरे पर मासाज क्रीम को लगन है अच्छे से और इसको पूरे चेहरे पर लगने के बाद आपको हल्के हाथो से मसाज करनी है पूरे 10 से 15 मिनट तक अच्छे से करने के बाद आपको इसको अच्छे से साफ कर देना चाहिए।मसाज हमारे चेहरे की हेल्थ की जान होती है। जिसे चेहरे की योगा (excise)भी कहा जाता है जो हमारे चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाता है। एक हफ्ते में आपको कम से कम एक बार मसाज करनी चाहिए अपने चेहरे पर जो आपकी सुंदरता को बरकार रखती है ।
5. पील ( Peel)
पील करते हुए बरते सावधानी
अगर आप पील करने में कोई गलती करते हो जैसे जायदा समय तक चेहरे पर रखन ये पील की मिक्सिंग गलत हो जाती हैं तो यह आपके आपके चेहरे को नुकसान भी कर सकते है। यह एक आपकी स्किन को जला सकता है या सूजन भी कर सकता है। और साथ ही आपकी स्किन को रेड भी कर सकता है।
6 फेस पैक ( Face Pack in Hindi)
फेस पैक हमारे चेहरे के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है और यह हर फेशियल में होता है या आप इसको बिना फेशियल के भी कर सकते है फेशियल ( Facial Benifit Hindi)करने के बहुत सारे फायदे होते है।फेस पैक हमारे सभी प्रकार की त्वचा पर करने के लिए होता है और इसको करना सब से आसान होता है फेस पैक को आप अच्छे से मिक्स करने के बाद अपनी स्किन और आंखे बंद कर के आंखो के ऊपर भी लगाए और इसको आप कम से कम 15 मिनट तक लगा कर रखे इसके बाद आपको इसे साफ़ पानी में अच्छे से सफा कर ले।
फेस पैक के फायदे (face pack banifit)
फेस पैक का उपयोग करने के से हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज, क्लींज, टोन और कायाकल्प करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही फेस पैक से हमारे चेहरे पर निखार लाता है और और एक साफ़ सुथरी स्किन बनता है। फेस पैक प्रत्येक त्वचा और उम्र के प्रकार के लिए अलग अलग होते है।
7. एसपीएफ 30 ( SPF 30)
एसपीएफ 30 फेशियल का आखिरी स्टेप होता है जो कि हमारे फेशियल को लोक करता है और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।एसपीएफ 30 की तीन बूंदे आपको अपने हाथ पर लग कर फेस पर लगन होता है।
एसपीएफ 30 का इस्तेमाल हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। खास कर जब आपको घर से बाहर धूप में निकाल ना पड़ता है । जो आपको सूरज की किरणें से चेहरे पर होने वाले खतरनाक आटैक से बचता है।
तो यह था आज आपके घर सभी तरह के फेसिएल ( ALL TYPES FAICAL )की पूरी जानकारी केसे आपके 7 Facial Steps In Hindi पास वाले ब्यूटी सैलून (near me Salon) किस स्टेप से फेशियल करते है ।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसको शेयर और कॉमेंट जरूर करे।
Read Also
0 टिप्पणियां